
State में नई युवा नीति की तैयारी, विधी पलसापूरे की अहम भूमिका
New Youth Policy in the State Under Preparation, Vidhi Palsapure Plays a Key Role
नागपुर/तुषार पाटील : राज्य में युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। राज्य की नई यूथ पॉलिसी तैयार करने के लिए विधी पलसापूरे की अगुवाई में एक हाई-लेवल कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में विधायक (MLA) और पार्टी के युवा पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, ताकि नीति निर्माण में युवाओं की सीधी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
विधी पलसापूरे ‘माझा करियर गाइड फाउंडेशन’ की संस्थापक हैं। युवाओं द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई यह संस्था पिछले कई वर्षों से जिला परिषद स्कूलों के बच्चों के लिए काम कर रही है। इस फाउंडेशन के माध्यम से बड़ी संख्या में जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा और करियर मार्गदर्शन का लाभ मिला है। उनके इस सामाजिक योगदान को देखते हुए भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने वर्ष 2020-21 के लिए उन्हें यूथ सेक्टर में प्रतिष्ठित “नेशनल यूथ अवॉर्ड” से सम्मानित किया था।
नई यूथ पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य ‘डेवलप्ड इंडिया 2047’ के विज़न के अनुरूप युवाओं को आत्मनिर्भर, सक्षम और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना है। यह नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में तैयार की जा रही है। इसके तहत युवाओं से जुड़े अहम मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा, जिनमें शिक्षा, रोजगार, खेल, संस्कृति और नेतृत्व विकास प्रमुख हैं।अब तक कमेटी की तीन से चार औपचारिक बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें युवाओं की समस्याओं, अपेक्षाओं और भविष्य की संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई है। कमेटी जमीनी स्तर से मिले सुझावों के आधार पर व्यावहारिक समाधान तलाशने पर काम कर रही है।
विधी पलसापूरे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने युवाओं को नीति निर्माण की प्रक्रिया में शामिल कर उन्हें सही मंच देने का अवसर दिया है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह नीति युवाओं को नए अवसर देगी और राज्य व देश के विकास में उनकी भूमिका को और मजबूत करेगी। नई यूथ पॉलिसी का अंतिम ड्राफ्ट जल्द तैयार होने की उम्मीद है।