Trending

President करेंगी ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान

President to Present Energy Conservation Awards

दिल्ली/प्रतिनिधि : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान करेंगी। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जो हर वर्ष 14 दिसंबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मु सभा को संबोधित भी करेंगी।इस वर्ष ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों में एक नई श्रेणी जोड़ी गई है, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए है। इसका उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के प्रति आम जनता में जागरूकता बढ़ाना और इस क्षेत्र में देश की उपलब्धियों को उजागर करना है।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित करेंगी। इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल भी सभा को संबोधित करेंगे। ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन के जरिए ऊर्जा बचत और सतत विकास के महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती से सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker