Vaibhav सूर्यवंशी का धमाकेदार शतक
Vaibhav Suryavanshi's Explosive Century
स्पोर्ट्स/प्रतिनिधि : ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने विस्फोटक खेल से कर दी। दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में UAE के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने मात्र 56 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया। ओपनिंग करते हुए वैभव ने शुरुआत में संयम से खेला, लेकिन जैसे ही क्रीज पर सेट हुए, उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 30 गेंदों पर आधा शतक पूरा किया और इसके बाद और तेजी से रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।
इस पारी के दौरान उन्हें दो जीवनदान मिले—पहला 28 और दूसरा 85 रन पर—जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। वैभव की यह शतकीय पारी उनके आक्रामक खेल की पहचान को और मजबूत करती है। इससे पहले भी उन्होंने राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ 42 गेंदों पर 144 रनों की तूफानी पारी खेली थी।