Trending
Uran में घर में भीषण आग, दो महिलाएं घायल
A Massive Fire Broke Out in a House in Uran, Injuring Two Women
रायगड/प्रतिनिधी : रायगड जिले के उरण तालुका में स्थित उरण शहर के खिडकोली नाका में गुरुवार शाम अचानक एक घर में भीषण आग लग गई। घटना में दो महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत शहर के गाडे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि घटना के दौरान घर के तीन लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में घर का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ, हालांकि किसी की मौत नहीं हुई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में संकरी गलियां और घनी आबादी होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही CIDCO और ONGC प्रोजेक्ट्स की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास किए। समय पर कार्रवाई के चलते बड़ा हादसा टल गया।