Political तीर विधानसभा के बाहर भी जारी
Political Sparring Continues Outside The Assembly
रांची/प्रतिनिधि : विधानसभा के अंदर की गरमाहट आज बाहर भी देखने को मिली, जहां पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने दिखे। विधानसभा सत्र खत्म होते ही परिसर के बाहर पत्रकारों की मौजूदगी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। एक राजनीतिक टॉक शो जैसी स्थिति बन गई, जहां विधायकों ने अपने-अपने तर्कों के साथ एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा।
विधायक नीरा यादव ने अपनी बात रखते हुए विपक्ष पर सदन की गरिमा भंग करने और जनहित के मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के विकास कार्यों पर केंद्रित है, जबकि विपक्ष तथ्यों को तोड़-मरोड़कर भ्रम फैलाने में लगा है। वहीं विधायक सुरेश पासवान ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार जनता की वास्तविक समस्याओं से मुंह मोड़ रही है और विपक्ष केवल जनता की आवाज उठा रहा है। उन्होंने कहा कि सवाल पूछना लोकतंत्र की बुनियाद है और सरकार जवाबदेही से बच रही है।