Trending

Uddhav ठाकरे पर महाजन का पलट वार

Girisha Mahajan Launches Sharp Attack on Uddhav Thackeray

नागपुर/तुषार पाटील : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री गिरीश महाजन ने कड़ा पलटवार किया है। महाजन ने कहा कि ठाकरे को ऐसे बयान देने से पहले शर्म आनी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “ढाई साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद आज सेशन में आकर बिना बातचीत किए ऐसी आलोचना करना उचित नहीं है। सात दिन के सेशन में सिर्फ एक दिन मौजूद रहकर सवाल उठाना ठीक नहीं”। ठाकरे की ‘एनाकोंडा’ वाली टिप्पणी पर जवाब देते हुए महाजन बोले, “अगर हम भी एनाकोंडा पर बोलना शुरू करें तो?” उन्होंने ठाकरे की नेतृत्व क्षमता और राजनीतिक ताकत पर सवाल उठाते हुए कहा कि “20 विधायकों वाले नेता को समझना चाहिए कि वह किस आधार पर बातें कर रहे हैं, जबकि महायुति के पास 137 विधायक हैं।”

नासिक के पानी और विकास कार्यों पर उठाए गए सवालों पर भी महाजन ने कहा कि “हम नासिक के लोगों के हित में काम कर रहे हैं और शहर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करेंगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रैंड अलायंस मिलकर नगरपालिका चुनाव लड़ेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker