Akola APMC में किसानों से वसूली का बड़ा आरोप
Serious Allegations of Extortion from Farmers at Akola APMC
नागपूर/तुषार पाटील : अकोला जिले की कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) में किसानों के आर्थिक शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। किसानों द्वारा भेजे गए एक वीडियो के वायरल होने के बाद यह बड़ा गैरव्यवहार उजागर हुआ। इस वीडियो को अमोल मिटकरी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मामले की गंभीरता की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
किसानों का आरोप है कि बाजार समिति के एक ग्रेडर द्वारा सोयाबीन की प्रत्येक ट्रॉली पर ₹5,000 की मांग की जा रही है। किसानों ने बताया कि बिना यह अवैध शुल्क चुकाए उनका माल खरीदा या तौला नहीं जाता। इस अन्यायपूर्ण वसूली से किसान बेहद परेशान हैं और इसे खुलेआम लूट करार दे रहे हैं।
किसान वर्ग का कहना है कि जिन कृषि बाजार समितियों का गठन किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए किया गया था, वे अब शोषण के केंद्र बनती जा रही हैं। उत्पादन लागत बढ़ने और ऐसे गैरकानूनी शुल्कों के चलते किसानों की आय और भी घट रही है।
पीड़ित किसानों ने इस मामले की शिकायत सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तक पहुंचाने की मांग की है। वे चाहते हैं कि इस वसूली की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाए। किसानों का कहना है कि जब तक ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक बाजार समितियों पर उनका विश्वास बहाल नहीं हो सकता।