Trending

Maharashtra में अपराध बढ़ा,विधिमंडल में चर्चा कम: पवार

Crime on The Rise in Maharashtra, Less Discussion in the Legislature: Pawar

नागपूर/तुषार पाटील : महाराष्ट्र विधिमंडल के नागपुर हिवाळी अधिवेशन को लेकर राष्ट्रवादी काँग्रेस के विधायक रोहित पवार ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य और विदर्भ के महत्वपूर्ण मुद्दों को अधिवेशन में दरकिनार किया जा रहा है, जबकि सदन में केवल छोटे-मोटे राजनीतिक विवाद और ‘गली के मुद्दों’ पर अधिक समय खर्च हो रहा है।

पवार का कहना है कि अधिवेशन का कालावधी कम से कम तीन सप्ताह का होना चाहिए, ताकि किसानों, श्रमिकों, युवाओं और आम जनता से जुड़े गंभीर प्रश्नों पर विस्तृत चर्चा हो सके। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में जनजीवन से जुड़े मुद्दों को महत्व न दिए जाने पर उन्होंने चिंता व्यक्त की।

सभागृह में सवाल उठाते हुए रोहित पवार ने केंद्र सरकार की एक महत्त्वपूर्ण रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें महाराष्ट्र को देश में गुन्हेगारी के मामले में उच्च स्थान पर बताया गया है। साथ ही, विनयभंग (महिलाओं के प्रति अपराध) के मामलों में राज्य देश में दूसरे स्थान पर है। पवार के अनुसार, ऐसी स्थिति में कानून-व्यवस्था, रोजगार और सुरक्षा जैसे विषयों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोपों में अधिवेशन का समय बर्बाद हो रहा है और जनता के वास्तविक मुद्दे पीछे छूट रहे हैं। पवार ने मांग की कि विधिमंडल मीडिया की तरह ही जनहित के मुद्दों को अग्रक्रम दे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker