Delhi ब्लास्ट केस: चार आरोपी आजअदालत में पेशी
Delhi Blast Case: Four Accused Appear in Court Today

दिल्ली/प्रतिनिधि : दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों—मुजम्मिल, मुफ्ती इरफान, शाहीन सईद और आदिल को आज NIA अदालत में पेश किया जाएगा। इन सभी की NIA कस्टडी आज पूरी हो रही है, जिसके बाद एजेंसी अदालत से आगे की रिमांड या न्यायिक हिरासत की मांग कर सकती है। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि यह आतंकी नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था।
दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए इस कार ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। धमाका ठीक उस समय हुआ था जब इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर भी सवाल उठे थे।
यह घटना फरीदाबाद में एक “सफेदपोश” आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के कुछ घंटे बाद सामने आई थी। इस मॉड्यूल का पर्दाफाश जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया था, जिसमें डॉक्टर मुजम्मिल और शाहीन समेत सात लोगों को पहले ही आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच एजेंसियों का मानना है कि ब्लास्ट और मॉड्यूल के बीच गहरा संबंध है, जिसे सामने लाने के लिए NIA लगातार पूछताछ कर रही है।