विधानसभा मैं बड़ी बहस : कब मिलेगा 2100 का हफ्ता ?
Major Debate in the Assembly: When Will the Payment of Rs. 2,100 be Made?
महाराष्ट्र की ‘माझी लाडकी बहीण’ योजना के लाभार्थियों को 2100 रुपये का हप्ता समय पर दिया जाएगा, ऐसी जानकारी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में एक लक्षवेधी सूचना के उत्तर में दी। इस विषय पर सुनील प्रभू, जयंत पाटील, नाना पटोले और हारून शेख ने प्रश्न उपस्थित किए थे। महिला और बालकल्याण मंत्री आदिती तटकरे ने बताया कि विभाग ने पात्रता के आधार पर कुल 2 करोड़ 43 लाख 82 हजार 936 अर्ज़ियों को मान्यता दी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 8 हजार सरकारी कर्मचारियों ने अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ लिया था, जिसकी वसूली पिछले 5-6 महीनों से शुरू है और अगले दो महीनों में पूरी की जाएगी।
तटकरे ने आगे बताया कि राज्य में 12 से 14 हजार महिलाओं के नाम पर पुरुषों की बैंक खाते लिंक होने के मामले सामने आए हैं। इन सभी मामलों की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित न रहे।