
Shardul Thakur के गेंदबाजी का कमाल; ७ गेंदो मै ५ विकेट
Shardul Thakur's Bowling Ka Kamal; 7 balls and 5 wickets
मुंबई; प्रतिनिधी: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई ने असम के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच की सबसे बड़ी कहानी रहे मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुछ ही गेंदों के भीतर 5 विकेट झटके और असम की बल्लेबाजी लाइन-अप को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
असम की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और शार्दुल की तेज और सटीक गेंदों के आगे कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। उनकी घातक स्विंग और लाइन-लेंथ ने बल्लेबाज़ों को पिच पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। शार्दुल ने मात्र कुछ डिलीवरी में ही मैच का रुख मुंबई की ओर मोड़ दिया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत असम की पूरी टीम बेहद कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने संयम से बल्लेबाज़ी की और कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियों के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई की इस जीत से टीम के मनोबल में जोरदार बढ़त देखने को मिली है और टूर्नामेंट में उनका दावा और भी मजबूत हो गया है।शार्दुल ठाकुर की यह गेंदबाजी स्पेल टूर्नामेंट के अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक माना जा रहा है।



