
Green Awareness: विवेकानंद स्कूल में तुलसी विवाह के जरिए पर्यावरण संवर्धन
"Tulsi Vivah Inspires Green Awareness at Vivekanand School"
नवी मुंबई/ सीएल गुप्ताः सानपाड़ा के स्वामी विवेकानंद विद्यालय में पारंपरिक तुलसी विवाह कार्यक्रम देखने लायक रहा. छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में यहां प्रतीकात्मक तुलसी विवाह रचाया गया और पारंपरिक मंगलगीत गाए गए. इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुवर्णा सागवेकर, वनस्पति तज्ञ आबा विट्ठल रणवरे, समाजसेविका उज्जवला रणवरे, शिक्षिका भारती टावरे, संध्या ठाकुर, रेश्मा गलांडे, ऊषा माली और रेणुका गावडे तथा मुख्याध्यापक वावल समेत बड़ी संख्या में छात्र और नागरिक मौजूद थे.
परंपराओं में छिपा है प्रकृति सेवा का धार्मिक दर्शन
वनस्पति तज्ञ आबा विट्ठल रणवरे ने यहां तुलसी विवाह कार्यक्रम के जरिए छात्रों और पालकों को पर्यावरण संवर्धन के लिए प्रेरित किया और आस पास मौजूद वनस्पतियों से कैसे सेहतमंद रहें इसका भी सुंदर मार्गदर्शन किया. छात्रों एवं शिक्षिकाओं ने प्रकृति को बचाने और निरोगी रखने के प्रयासों के लिए आबा विट्ठल रणवरे का सत्कार किया. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रबोधनात्मक कार्यक्रम हमारी पर्यावरण और परंपरा दोनों को प्रोत्साहन देते हैं.
वनस्पति तज्ञ आबा विट्ठल रणवरे ने कहा कि हमारे जितने पर्व त्यौहार या परंपराएं हैं उनमें प्रकृति की सेवा और उसके उपयोग से खुशहाल रहने का मंत्र छिपा है. तुलसी विवाह भी उनमें से एक है. उन्होंने आयोजन के लिए विवेकानंद संकुल की सराहना की.



