सुरों की शाम: पुणे में ‘स्वरयात्री’ कार्यक्रम में जीवंत होंगे खळे-वर्मा के गीत

Musical Evening in Pune: Khale–Varma’s Melodies to Come Alive at ‘SwarYatri’

पुणे : दिवाली के पावन अवसर पर पुणे में एक खास संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ संगीतकार श्रीनिवास खळे और प्रसिद्ध गायिका माणिक वर्मा की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में, उनके गीतों पर आधारित विशेष कार्यक्रम ‘स्वरयात्री’ का आयोजन सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 (नरक चतुर्दशी) को शाम 5:30 बजे यशवंतराव चव्हाण नाट्यगृह, कोथरूड में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन संवाद, पुणे की ओर से और निर्माण स्वरानंद प्रतिष्ठान द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्वगायिका मधुरा दातार, स्वरदा गोडबोले और पार्श्वगायक जितेंद्र अभ्यंकर खळे-वर्मा के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देंगे। संगीत संयोजन की जिम्मेदारी पराग माटेगांवकर ने संभाली है, जबकि कलाकारों को केदार परांजपे, अमृता ठाकूरदेसाई, निलेश देशपांडे, अभिजीत भडे, डॉ. राजेंद्र दूरकर और केदार मोरे संगीत संगत देंगे।

कार्यक्रम की संकल्पना सुनील महाजन की है, जबकि संचालन का दायित्व प्रा. प्रकाश भोंडे निभाएंगे। निकिता मोघे और केतकी महाजन-बोरकर ने कार्यक्रम का संयोजन किया है। इस अवसर पर स्वरानंद प्रतिष्ठान के 55 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रा. प्रकाश भोंडे का विशेष सम्मान भी किया जाएगा।

इस आयोजन में लोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी और बुलडाणा अर्बन बैंक का सहयोग प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुला रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुरमयी संध्या का आनंद ले सकें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker