
Mumbai यूनिवर्सिटी की परीक्षा तारीखें घोषित
Mumbai University Announces Exam Dates
मुंबई/प्रतिनिधि : मुंबई विद्यापीठ ने समर सेमेस्टर 2026 के अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। तृतीय वर्ष के सभी संकायों में आने वाले विभिन्न विषयों की सेमेस्टर-6 परीक्षाएँ 1 अप्रैल और 8 अप्रैल 2026 से शुरू होंगी। इस वर्ष कुल 1,23,998 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें 66,949 छात्र, 65,583 छात्राएँ और 466 दिव्यांग विद्यार्थी सम्मिलित हैं। परीक्षाएँ मुंबई विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सातों जिलों के कुल 896 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा प्रक्रिया को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने डिजिटल सुविधा को और मजबूत किया है। डिजिटल यूनिवर्सिटी पोर्टल (DU Portal) के माध्यम से छात्रों को उनके सीट नंबर, परीक्षा केंद्र और समय-सारणी की जानकारी चार महीने पहले ही ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी गई है।
विद्यार्थी https://mum.digitaluniversity.ac/ पर ‘Know Your Exam Venue’ सेक्शन में अपना परीक्षा केंद्र आसानी से देख सकते हैं। इस आधुनिक और तकनीक-हितैषी व्यवस्था की मदद से छात्रों को अब परीक्षा केंद्र खोजने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।



