पुणे में दवा दुकानों पर एफडीए का सख्त निगरानी अभियान
Pune: FDA Cracks Down on Medicine Shops in Strict Inspection Drive

पुणे /प्रतिनिधि: पुणे जिले में अन्न व औषध प्रशासन (एफडीए) ने अब तक 22 दवा दुकानों की जांच की है। इस जांच के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानदार कफ सिरप और अन्य दवाओं को बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के बेच रहे थे, जो कि कानून का गंभीर उल्लंघन है।एफडीए ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन दुकानदारों की दवा बिक्री बंद कर दी। इसके अलावा, तीन अन्य दवा दुकानदारों को ‘कारण बताओ’ नोटिस भेजने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।एफडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान कफ सिरप जैसी दवाओं की अवैध बिक्री रोकने और जन स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में इस अभियान को और तीव्रता से लागू किया जाएगा।एफडीए ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे दवाओं का सेवन केवल योग्य डॉक्टर की सलाह और प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर करें, ताकि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी जोखिम से बचा जा सके।
यह कदम पुणे में दवा दुकानों की निगरानी और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।



