विरोध की आंच पहुंची भारत-नेपाल सीमा तक, सोनौली बॉर्डर पर हंगामा और आगजनी
The heat of the protest reached the India-Nepal border, uproar and arson at the Sonauli border
महराजगंज (उत्तर प्रदेश)/ प्रतिनिधि : नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों की आंच अब भारत-नेपाल की सीमा तक पहुंच गई है। महराजगंज जिले के सोनौली बॉर्डर पर शुक्रवार देर शाम हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए जब नेपाली प्रदर्शनकारियों ने सीमा पर स्थित नेपाल कस्टम कार्यालय को आग के हवाले कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, नेपाल में किसी आंतरिक मुद्दे को लेकर बीते कुछ दिनों से युवाओं के विरोध प्रदर्शन हो रहे थे, जो अब सीमा क्षेत्र तक फैल गए हैं। सोनौली बॉर्डर पर नेपाली युवाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने नेपाल के कस्टम कार्यालय को निशाना बनाते हुए उसे जला दिया।
इस घटना के बाद सीमा पर तैनात एसएसबी (SSB) और स्थानीय नेपाल पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई। भारत की ओर से भी प्रशासन सतर्क हो गया और मौके पर पहुंचे महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासन की निगरानी में सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और रातभर गश्त जारी रही।
भारत की ओर से सोनौली बॉर्डर पर मौजूद पर्यटकों में भी इस घटना के बाद डर और असमंजस का माहौल देखने को मिला। कुछ भारतीय पर्यटकों ने बताया कि वे नेपाल घूमने जा रहे थे लेकिन इस घटना के बाद वे रुक गए हैं।
ज्योति शर्मा एक भारतीय पर्यटक ने कहा,
हम लोग छुट्टियों में नेपाल जाने वाले थे लेकिन यहां बॉर्डर पर जो माहौल है, उसे देखकर डर लग रहा है। प्रशासन को तुरंत स्थिति पर काबू पाना चाहिए।
शुभम शर्मा, एक अन्य पर्यटक ने बताया,
हमें नहीं लगा था कि सीमा तक हालात इतने खराब हो सकते हैं। हमने अपनी यात्रा फिलहाल रोक दी है।
प्रशासन की अपील
डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि भारत की सीमा में पूरी तरह शांति है और प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि नेपाल की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नेपाल की स्थिति सामान्य होने तक लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।



