मुंबई न्यूज़: मुंबई में हाई अलर्ट, नेवी यूनिफॉर्म में अग्निवीर घातक राइफल लेकर फरार, बड़े हादसे का डर
Mumbai News: High alert in Mumbai, Agniveer in Navy uniform absconded with deadly rifle, fear of major accident
मुंबई/प्रतिनिधि: खुद को अग्निवीर बताने वाला एक युवक राइफल और खंजर लेकर फरार हो गया है। मुंबई के पश्चिम नौसेना कमांड मुख्यालय के आवास परिसर में शनिवार 6 सितंबर की रात यह चौंकाने वाली घटना सामने आई। सुरक्षा में चूक के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें इस संदिग्ध अग्निवीर की तलाश में जुटी हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना नाटकीय तरीके से हुई। शनिवार रात एक युवक नौसेना की वर्दी पहनकर प्रवेश द्वार पर तैनात गार्ड के पास पहुंचा और कहा, “मैं भी एक अग्निवीर हूँ और मुझे ड्यूटी मिली है।” गार्ड ने युवक पर भरोसा कर अपनी राइफल और गोलियां उसे सौंप दीं और वहां से चला गया। लगभग एक घंटे बाद गार्ड को अपनी घड़ी वहां छोड़ने का एहसास हुआ। जब वह घड़ी लेने टावर पर वापस गया, तो युवक गायब था।
गार्ड ने उस संदिग्ध की तलाश शुरू की, लेकिन पता चला कि वह युवक राइफल और खंजर लेकर फरार हो चुका है। लगभग तीन घंटे की असफल खोज के बाद उसने यह बात अपने वरिष्ठों को बताई। गोलियों से लदी राइफल लेकर युवक के फरार होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
नौसेना ने मामले की आंतरिक जांच शुरू की, लेकिन युवक कहीं नहीं मिला। इसके बाद कुलाबा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें बना दी हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर युवक की तलाश जारी है।
यह युवक जिस राइफल को लेकर फरार हुआ, वह AK-47 राइफल होने की संभावना जताई जा रही है। प्रवेश द्वार पर गार्ड के पास AK-47 या INSAS राइफल होती है। दोनों ही घातक हथियार माने जाते हैं।