HM Motors launches Hero Vida VX 2 : पनवेल के एचएम मोटर्स ने लांच की भारी माइलेज वाली ई स्कूटर
HM Motors Panvel launches Hero Vida VX 2 The new E-bike for youth.
पनवेल-लालचंद यादव/ इलेक्ट्रिक स्कूटर की चाहत रखने वाले बाईकर्स के लिए यह अच्छी खबर है. शानदार माइलेज और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश की गयी यह ई बाईक हीरो मोटोकार्प कंपनी की है. आज पनवेल में हीरो मोटोकार्प के अधिकृत विक्रेता एचएम मोटर्स में इसकी शानदार लांचिंग की गई. पनवेल के स्थानीय पुलिस निरीक्षक अभिजीत अभंग ने एचएम मोटर्स के पार्टनर मनोज सूचक एवं सुनिल सूचक की उपस्थिति में इसकी लांचिंग की. इ व्हुटर विडा वीएक्स 2 दो वेरिएंट में पेश की गई है जिसमें विडा प्लस और विडा गो शामिल है. लांचिंग अवसर पर एचएम मोटर्स के सीएफओ सिद्धार्थ सूचक एवं सीईओ जिनल सूचक समेत आटोमोबाईल क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे.
GPS और कॉल अलर्ट सुविधा, 85 किमी. की शानदार माईलेज
इस अवसर पर एचएम मोटर्स के सीईओ हर्षल सूचक ने जानकारी देते हुए कहा कि इ व्हुटर विडा एक्स 2 सात रंगों में उपलब्ध है. 3 राइडिंग मोड के साथ यह ई बाईक 85 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज देती है. गाड़ी में जीपीएस, टीबीटी नेविगेशन सिस्टम एवं काल एलर्ट की भी सुविधा है. फास्ट चार्जिंग वाली रिमूवल बैटरी दी गयी है जो इसे खास बनाती है. सीइओ हर्षल सूचक ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है..उन्होंने ऑफर की जानकारी देते हुए ग्राहकों सेस इसका लाभ उठाने का आह्वान किया.



