Trending
Sukoon म्यूजिकल बैंड की लांचिंग | नेरुल में शाम ए गजल से हुई शुुरूआत
भारत का ट्रेडिशनल म्यूजिक दुनिया भर के संगीत प्रेमियों को आकर्षित करता रहा है. इस रिवायत को आगे बढ़ाने काकोली आर्ट द्वारा सुकून म्यूजिकल बैंड की लांचिंग की गयी है. नेरुल जिमखाना में शाम ए गजल के जरिए इसकी शानदार शुरूआत हुई जहां 500 से अधिक संगीत प्रेमियों ने सदावहार गीतों और गजलों का जमकर आनंद लिया.



