APMC निर्यात भवन परिसर में कूड़े का अंबार | सफाई के लिए व्यापारियों को नोटिस
यूरोपियन देशों में फल और सब्जियां भेजने के लिए मशहूर वाशी का एक्सपोर्ट भवन परिसर आजकल कूड़ा कचरे का अड्डा बन गया है. एपीएमसी और नवी मुंबई महानगर पालिका ने यहां के व्यापारियों को खुद घनकचरा व्वस्थापन संभालने का फरमान जारी किया है.



