Trending
DPS Flamingo Lake got protection | Netra Shirke | DPS फ्लेमिंगो झील को मिला संरक्षण
DPS Flamingo Lake got protection | Netra Shirke | DPS Flamingo Lake got protection
राज्य के वन मंत्री गणेश नाईक के दखल के बाद बेलापुर के डीपीएस फ्लेमिंगो झील को कानूनी संरक्षण मिल गया है. देवेंद्र फडणवीस सरकार ने डीपीएस झील को वन विभाग के जरिए संरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया है. सिडको यहां इमारत बनाना चाहती थी, 18 एकड़ की इस जमीन का इनलेट बंद कर इसे सुखाने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि स्थानीय नेता नेत्रा शिरके के सौजन्य से पर्यावरण प्रेमियों ने इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया, जिसके बाद वन मंत्री गणेश नाईक ने इसे अब संरक्षित करा दिया है. यहां देश विदेश के फ्लेमिंगो पक्षी आते हैं. यह नवी मुंबई का सर्वाधिक सुंदर फ्लेमिंगो झील है. स्थानीय नेता नेत्रा शिर्के ने टीवी वन इंडिया को दिए गए एक खास इंटरव्यू में इस ऐतिहासिक फैसले के लिए वन मंत्री गणेश नाईक का आभार जताया.



