Amrish Barot | एपीएमसी व्यापारियों ने पहलगाम के पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
Amrish Barot | APMC traders pay tribute to Pahalgam tourists
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों की आत्म शांति के लिए आज नवी मुंबई एपीएमसी के व्यापारियों ने मसाला मंडी ने सामूहिक प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बीजेपी व्यापारी सेल के नवी मुंबई जिलाध्यक्ष अमरीश बरोट के नेतृत्व में यहां राधा कृष्ण मंदिर में यह सामूहिक प्रार्थना रखी गई जहां तमाम व्यापारियों ने भगवान के चरणों में अर्चना करते हुए मृत पर्यटकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर हितेश भाई जोशी, योगेश भाई शाह, खीमजीभाई शाह, दिलीप भाई मनियार, श्याम भाई वोरा, मनसुखभाई बिठा एवं रोहित भाई शाह समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहेव्यापारी सेल के जिलाध्यक्ष अमरीश बरोट ने पहलगाम के पर्यटकों की आत्मशांति के लिए य़हां राधाकृष्ण मंदिर में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी और आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए विश्वास जताया कि मोदी सरकार करारा जवाब देगी.



