Mumbai
Trending
Himalayan एडवेंचर ब्वॉय SHUBHAM का नवी मुंबई में भव्य स्वागत | पर्यावरण बचाने पदयात्रा
प्रकृति का संरक्षण सबकी जिम्मेदारी-शुभम धरमसक्तू
24 साल के हिमालयन एडवेंचर ब्वॉय शुभम 4000 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले हैं.3 महीनों पहले उनकी यात्रा कश्मीर से शुरू हुई उनकी शुभयात्रा 3 महीने बाद पूरी होने वाली है.शुभम के नाम 105 दिन में 6000 किमी. की माउंटेन साइक्लिंग का रिकार्ड है. 55 दिनों में अहमदाबाद से कन्याकुमारी तक 3200 किमी. की सोलो साइकिल यात्रा और 15 दिनों में गुजरात से जम्मू कश्मीर की 2500 किमी. यात्रा का रिकार्ड भी शुभम के नाम है. उसके नए मिशन की सफलता के लिए यहां तमाम बधाईयां दी गयी. पर्यावरण और प्रकृति बचाने का संदेश देने निकले शुभम का शनिवार को नवी मुंबई पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. पुत्र होने के नाते हमारा उत्तरदायित्व है कि हम पर्यावरण का संरक्षण करें.