Face-2-Face
Trending
SHUBHAM DHARAMSKTU |Exclusive Interview| प्रकृति को बचाने 4000 KM की पदयात्रा |
कश्मीर से कन्याकुमारी की शुभयात्रा पर निकले हैं शुभम | शुभम धरमसक्तू दे रहे प्रकृति और पर्यावरण का संदेश | अब तक कई रिकार्ड बना चके हैं एडवेंचर ब्वॉय शुभम |
उत्तराखंड(पिथौरागड़ ) आदिवासी इलाके मुंसयारी के शुभम धरमसक्तू ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा शुरू की है. पर्यावरण और प्रकृति बचाने का संदेश देने निकले शुभम का शनिवार को नवी मुंबई पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. शुभम के अनुसार देश और धरती हमारी माता है, इसलिए हमारा उत्तरदायित्व है कि हम पर्यावरण का संरक्षण करें. यही संदेश देने और जागरूकता फैलाने मैं शुभयात्रा पर निकला हूं.जोहार सांस्कृतिक संस्था और उत्तराखंडी समाज द्वारा वाशी के एनएमएसए क्लब में आयोजित इस सत्कार कार्यक्रम में शुभम ने नागरिकों के सवालों का जवाब दिया और यहां अब तक के सफल मिशन की जानकारी दी.