Trending
Turbhe Mahotsav | Ramchandra Gharat | छटा दिन बुजुर्गों, वादकों और महिलाओं का सम्मान
Turbhe Mahotsav Ramchandra Gharat Sixth day, respect for elders, musicians and women
नवी मुंबई : तुर्भे गांव में आयोजित तुर्भे महोत्सव की धूम मची है. बीजेपी जिलाध्यक्ष रामचंद्र घरत एवं पूर्व नगरसेविका विजयाताई घरत के सौजन्य से आयोजित इस महोत्सव का छटा दिन देखने लायक रहा. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच तुर्भे गांव के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही उत्कृष्ट वादक एवं तमाम महिलाओं और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. तुर्भे में यह सांस्कृतिक महोत्सव 13 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है. महोत्सव के आयोजक एवं बीजेपी नेता रामचंद्र घरत कहते हैं कि यह तुर्भे गांव के रहवासियों के लिए आनंद का उत्सव है. इस मंच पर उन लोगों को सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाता है जिन्होंने समाज के लिए अच्छा काम किया है