Surendra Kochar Birthday | समाजसेवी सुरेंद्र कुमार कोचर के जन्मदिन पर अभिष्ट चिंतन
Surendra Kochar Birthday | Wishing thoughts on the birthday of social worker Surendra Kumar Kochar
नवी मुंबई: नेरुल के वरिष्ठ समाजसेवक सुरेंद्र कुमार कोचर का जन्मदिन आज सादगी भरे अंदाज में मनाया गया. तमाम मित्रों, परिजनों और समर्थकों के बीच उन्होंने केक काटा और सबकी शुभकामनाएं स्वीकार की. नेरुल के शांतिवन सोसायटी में आयोजित इस अभिष्ट चिंतन कार्यक्रम में शिवसेना यूबीटी के जिलाध्यक्ष विट्ठल मोरे, पूर्व नगरसेवक संतोष शेट्टी, सुरेश शेट्टी, पूर्व नगरसेविका मीरा पाटिल, युवा नेता दिगंबर राउत, सोसायटी के महासचिव संजय पुजारी समेत तमाम पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे. यहां तमाम नेताओं और समर्थकों ने वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र कुमार कोचर को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाइय़ां दी. इस अवसर पर तमाम जनों औऱ नेताओं ने समाजसेवी सुरेंद्र कोचर के व्यक्तित्व एवं कार्यों का गुणगान किया और उनके दीर्घायु की कामना करते हुए जन्मदिन की शुभेच्छा दी. वहीं खुद अपने जन्मदिन पर मिले अपार सम्मान और आशीर्वाद के लिए आभार जताते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र कुमार कोचर ने कहा कि समर्थकों, मित्रों और परिजनों का यही प्यार उन्हें खुशी और ताकत देता है. उन्होंने कहा कि ईश्वर करें कि लोगों को यह प्यार सदैव मिलता रहे