Dashavatar Drama | दशावतार नाटक दिखाने वाले कलाकारों की व्यथा कौन सुनता है
Dashavatar Drama | Who listens to the pain of the artists who perform Dashavatar Drama
नवी मुंबई : उत्तर भारत की रामलीला की तरह महाराष्ट्र में दशावतार नाटक बहुत लोकप्रिय है.आज नेरुल के आगरी कोली महोत्सव में ओम वीरभद्र दशावतार नाट्य मंडल मुंबई के मंजे हुए कलाकारों ने मंच पर जब दशावतार नाट्य प्रस्तुत किया तब दर्शक भावविभोर हो उठे. संचालक उमेश धुरी की टीम ने यहां सम्पूर्ण दशावतार का मनमोहक मंचन किया. टीम कलाकार गौतम कदम ने बताया कि आज के दौर में दशावतार नाटक की मांग घटती जा रही है. कलाकारों के सामने इसे जिन्दा रखने की बड़ी चुनौती है. संचालकों ने कहा कि ओम वीरभद्र दशावतार नाट्य मंडल मुंबई की इस टीम में सभी कलाकार नौकरी पेशा हैं. दिन भर काम करते हैं और रात को दशावतार नाटक करते हैं. उन्होंने कहा कि यह लुप्त हो रही परंपरा को जीवित रखने की पहल है. टीवी वन इंडिया ने ओम वीरभद्र दशावतार नाट्य मंडल मुंबई के संचालकों से बातचीत की..देखिए खास झलकियां