Uncategorized
Trending

Datta Ghangale Birthday | जन्मदिन पर दत्ता घंगाले ने खदान के बच्चों के बीच काटा केक, मिली बधाई

Datta Ghangale Birthday | On his birthday, Datta Ghangale cut a cake among the children of the mine, received congratulations

नवी मुंबई : बीजेपी के युवा नेता दत्ता घंगाळे ने आज अपना जन्मदिन कई जनसेवी उपक्रमों के साथ मनाया. उन्होंने अपने जन्मदिन को शिरवणे के पत्थर खदान कामगारों के नाम कर दिया. युवा नेता ने यहां खदान मजदूरों के बच्चों के साथ केक काटा. यही नहीं, खदान क्षेत्र में पल रहे अभावग्रस्त बच्चों की आरती उतारी और उन्हें प्यार दुलार तथा उपहार देकर सम्मानित किया. इस दौरान युवा समाजसेवी दत्ता घंगाले के साथ उनकी पत्नी समाजसेविका अश्विनी घंगाळे, तमाम मित्र एवं समर्थक मौजूद रहे. युवा नेता बच्चों के साथ खूब मस्ती की, आनंद मनाया. उन्होंने खदान मजदूरों के बच्चों को पढ़ाने के लिए फ्री क्लास दे रहे शिक्षक का प्रति आदर और सत्कार प्रकट किया. युवा नेता दत्ता घंगाळे ने कहा कि ऐसे अभावग्रस्त बच्चों के साथ मिलकर, उन्हें मदद कर जो दुआ और बधाई मिली है, वह अनमोल है. उन्होंने अपने मित्रों के प्रति भी आभार जताया जिन्होंने उन्हें शिरवणे के इन मजबूर बच्चों के बीच पहुंचाया और जन्मदिन को यादगार बनाया. उन्होंने क्या कुछ कहा सुन लीजिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker