Datta Ghangale Birthday | दत्ता घंगाले के जन्मदिन पर आरोग्य शिविर, सैकड़ों ने किया रक्तदान
Datta Ghangale Birthday | Health camp on Datta Ghangale's birthday, hundreds donated blood
नवी मुंबई : नवी मुंबई के युवा समाजसेवक दत्ता घंगाळे के जन्मदिन आज दिन भर सामाजिक और लोकसेवी उपक्रम चलाए गए. अभिष्टचिंतन की शुरुआत सीवुड के शनिश्वर मंदिर में आरोग्य शिविर के साथ हुई.यहां नागरिकों के लिए फ्री आय चेकअप, रक्तदान शिविर लगाए गए.इन शिविरों में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं ने अपनी आंखों की जांच कराई. रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को बैठने के लिए बेंच प्रदान किया. सीवुड के युवा साथियों ने अपने नेता के जन्मदिन पर इन उपक्रमों के जरिए सौगात देने की कोशिश रही. अपने जन्मदिन पर समर्थकों और साथियों द्वारा आयोजित लोकसेवी उपक्रमों के लिए युवा नेता दत्ता घंगाळे ने आभार जताया. उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर आज रक्तदान शिविर, आरोग्य शिविर, मरीजों को फल वितरण और बुजुर्गों के लिए बेंच समेत जो तमाम सेवा उपक्रम चलाए गए, यह सब मित्रों और समर्थकों का प्यार है. युवा नेता दत्ता घंगाळे ने कहा कि यह प्यार सदैव बना रहना चाहिए ताकि नवी मुंबईकरों की सेवा होती रहे. असंख्य जनों का प्यार और आशीर्वाद के लिए आभार जताते हुए उन्होंने और क्या कुछ कहा सुन लीजिए