Latest NewsMumbaiNavi Mumbai
Trending

Datta Ghangale Birthday | दत्ता घंगाले ने जन्मदिन पर काटा केक, अस्पताल के मरीजों का बांटे फल

Datta Ghangale Birthday | Datta Ghangale cut cake on his birthday, distributed fruits to hospital patients

नवी मुंबई : दत्ता घंगाले ने जन्मदिन पर काटा केक, अस्पताल के मरीजों का बांटे फल बीजेपी के युवा नेता दत्ता घंगाळे ने आज अपना जन्मदिन कई जनसेवी उपक्रमों के साथ मनाया. इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले नवी मुंबई मनपा हास्पिटल में मरीजों को फलों का वितरण किया.अपने तमाम मित्रों और समर्थकों के साथ उन्होंने अस्पताल के मरीजों से मुलाकात की उनकी हाल जाना और फलों का उपहार देते हुए उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरने की कोशिश की. युवा समाजसेवी दत्ता घंगाले ने आम जनों की सेवा को आगे बढ़ाते हुए अस्पताल में केक काटा और सबकी शुभकामनाएं स्वीकार की. इस अवसर पर तमाम माथाड़ी प्रतिनिधियों ने युवा नेता दत्ता घंगाले का सत्कार करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी. युवा नेता ने इसके लिए आभार जताते हुए कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें अच्छे दोस्त और सहयोगी मिले जो हर साल उनके जन्मदिन को खास बना देते हैं

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker