Trending
सानपाड़ा में सोनखार स्पोर्ट्स फेस्टिवल के लिए स्वच्छता अभियान |
सानपाड़ा में सोनखार स्पोर्ट्स फेस्टिवल के लिए स्वच्छता अभियान |
नवी मुंबई के सानपाड़ा में 19 दिसंबर से सोनखार स्पोर्ट्स फेस्टिवल का शुभारंभ होने वाला है. इस सांस्कृतिक और खेल महोत्सव में सौ से अधिक एक्टिविटी होने वाली है. आज इसके लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद नागरिकों ने हाथों में झाड़ू लेकर यहां की साफ सफाई की.
https://youtu.be/1vDrMzgvTd4?si=nKo1L-X2NsaKmR8R
वरिष्ठ नेता दशरथ भगत, युवा नेता निशांत भगत एवं अन्य पदाधिकारियों ने यहां पानी से सड़कों की धुलाई की और सम्पूर्ण स्वच्छता का संदेश दिया. ज्ञात हो कि यहां बच्चों के लिए स्केटिंग और दौड़ प्रतियोगिता होने वाली है.



