Trending
भागवत कथा के 6वें दिन नंदलाल की मनमोहक रासलीला
Bhagwat Katha
Bhagwat Katha | भागवत कथा के 6वें दिन नंदलाल की मनमोहक रासलीला नवेल के श्री अंबे माता मंदिर ग्राउंड में चल रहे भागवत कथा की धूम मची है. पं.मनोज कृष्ण जोशी यहां भगवान की मार्मिक कथाओं का प्रवचन कर रहे हैं. सत्य संस्कृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कथा महोत्सव और श्री लक्ष्मी नारायण ज्ञान महायज्ञ में आज बाल गोपाल नंदलाल की लीला ने भक्तों को आनंद और उल्लास से सराबोर कर दिया. कन्हैया ने मटकी फोड़ी और बाल गोपालों के साथ ऐसी सुंदर लीलाएं की जिसे सुनकर भक्त आनंद और उल्लास में झूमते नजर आए. कार्यक्रम में बीजेपी युवा नेता दत्ता घंगाले और यजमान कांतिलाल वैष्णव ने भी हाजिरी लगाई और कथा का रसपान किया.



