Trending
सत्य संस्कृति की भागवत कथा में पांचवें दिन उमड़े हजारों संत-श्रद्धालु
Bhagwat katha Panvel
Bhagwat katha Panvel | सत्य संस्कृति की भागवत कथा में पांचवें दिन उमड़े हजारों संत-श्रद्धालु सत्य संस्कृति ट्रस्ट के संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. पांचवें दिन के कथा महायज्ञ में जब व्यासजी पं. मनोज कृष्ण जोशी ने धर्म,आध्यात्म और ईश्वरत्व पर अपना प्रवचन प्रारंभ किया तो पांडाल में बैठे सैकड़ों भक्त भावविभोर हो उठे. यहां भागवत कथा के साथ श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ भी चल रहा है.