शिवसरन पुजारी को तुर्भे झोपड़पट्टी क्षेत्र की जनता ने दिया खुला समर्थन | जीत का भरोसा
People of Turbhe slum area openly supported Shivsaran Pujari | Confident of victory
बेलापुर के बीएसपी प्रत्याशी शिवसरन पुजारी ने आज तुर्भे एमआईडीसी क्षेत्र की झोपड़पट्टियों में जाकर चुनाव प्रचार किया और जनता से जीत के लिए समर्थन मांगा. शिवसरन पुजारी के प्रचार रैली की शुरुआत हनुमान नगर से हुई , जहां स्थानीय नागरिक खुला समर्थन देते नजर आए. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शिवसरन पुजारी ने आंबेडकर नगर की गली गली घूमकर जनता से संवाद साधा. तस्वीर में दिख रहा यह दृश्य गणेश नगर, चुनाभट्टी और रीकोन्डा बोनसरी इलाके का है जहां बसपा प्रत्याशी ने मजदूर तबके के बीच जनसमर्थन के लिए प्रचार किया.
https://youtu.be/jxTqa_aJTgc?si=PqXt62NKCDmeivwA
इसके बाद नेरुल के गांधी नगर एवं शिवाजी नगर में भी प्रचार रैली निकाली और जनता से हाथी चुनाव चिन्ह को समर्थन देने की अपील की. बेलापुर के सबसे युवा प्रत्याशी शिवसरन पुजारी ने कहा कि तुर्भे झोपड़पट्टी क्षेत्र की दलित और मजदूर जनता ने उन्हें जिस तरह जनसमर्थन दिया है , उसके दम पर वे चुनाव जीतेंगे. पुजारी ने कहा कि तुर्भे क्षेत्र मजदूरों और आम जनों का इलाका है, यहां मौलिक सुविधाएं तक नहीं है लेकिन 10 वर्षों में विधायक और बड़े नेताओं ने कभी यहां की सुध नहीं ली. इसलिए जनता ने अबकी बार बहुजन समाज पार्टी को विजय दिलाने का मन बना लिया है.