Trending

विजय चौगुले ने ऐरोली से नामांकन दाखिल किया | शक्ति प्रदर्शन के साथ विजय चौगुले का अपक्ष नामांकन

Vijay Chougule filed nomination from Airoli | Vijay Chougule's independent nomination with a show of strength

Vijay Chaugule Files Nomination From Airoli | शक्ति प्रदर्शन के साथ विजय चौगुले का अपक्ष नामांकन शिवसेना जिलाप्रमुख विजय चौगुले ने आज महायुति से अलग ऐरोली से अपक्ष नामांकन किया. ऐरोली से महायुति बीजेपी से गणेश नाईक मैदान में हैं. फिर भी शिवसेना जिलाप्रमुख विजय चौगुले ने आज जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए ऐरोली से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. विजय चौगुले ने समर्थकों के साथ रैली निकाली और जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को कड़ा संदेश दिया.

https://youtu.be/VKcxN24x9-M?si=fLA_qC1sMJVaMu0c

विजय चौगुले ने नामांकन के बाद मीडिया के सवाल पर कहा कि ऐरोली महायुति धर्म का पालन नहीं हो रहा है इसलिए उन्होंने अपक्ष नामिनेशन करने का फैसला किया. सदैव नाईक के विरोधी रहे अपक्ष उम्मीदवार विजय चौगुले ने कहा कि जनता उनके साथ है और जीत भी उनकी ही होगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker