🔴Displeasure in MVA over seat allotment | महाविकास आघाड़ी में सीट बंटवारे पर महाभारत
🔴Displeasure in MVA over seat allotment | Mahabharata on seat sharing in Mahavikas Aghadi
Displeasure in MVA over seat allotment | महाविकास आघाड़ी में सीट बंटवारे पर घमासान विधानसभा के लिए सीट बंटवारे पर महाविकास आघाड़ी में खलबली मची है. उद्धव सेना और कांग्रेस में जोरदार भिड़ंत होती दिख रही है. सीट बंटवारे पर कांग्रेस की खींचतान पर उद्धव सेना ने सीधा अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि संबंधों को टूटने की कगार तक नहीं खींचना चाहिए.वहीं उद्धव के नाराजगी भरे बयान से बौखलाई कांग्रेस के नेताओं की भागदौड़ तेज हो गई है. कांग्रेस नेता चेन्नीथल ने मातोश्री में हाजिरी लगाई है और उद्धव ठाकरे को बंद कमरे में कांग्रेस आलाकमान का संदेश सुनाया. इस घटनाक्रम के बाद संजय राऊत ने यू टर्न ले लिया है.
https://youtu.be/daZGDmanR2c?si=NxTatPUlm_OeSnkY
चेन्नीथल के संपर्क के बाद संजय राऊत ने बयान बदलते हुए कहा कि आल ईज वेल, उन्होंने कहा कि जल्द ही नाना पटोले से चर्चा होगी. सवाल ये है कि आखिर 48 घंटे के भीतर ऐसा क्या हो गया कि नाना पटोले की औकात पर सवाल उठाने वाले संजय राऊत ने यू टर्न ले लिया. खैर इन घटनाओं पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार खामोश क्यों हैं. आखिर महाविकास आघाड़ी का बिग बॉस कौन है. फिलहाल इसे समझने के लिए महाविकास आघाड़ी के सीट बंटवारे का इंतजार करना होगा.



