Latest NewsMumbai
Trending

Sandip Naik | दिवाली मेला-स्नेह सम्मेलन | महिलाओं की सशक्तीकरण का मंच | Sushma Singh

Sandip Naik | Diwali Mela-Sneh Sammelan | Platform for women empowerment | Sushma Singh

Sandip Naik | दिवाली मेला-स्नेह सम्मेलन | महिलाओं की सशक्तीकरण का मंच | Sushma Singh नवी मुंबई के वाशी में आज दिवाली मेलावा और स्नेह सम्मेलन देखने लायक रहा. उत्कर्ष महिला सेवा समिति द्वारा आयोजित इस मेलावा में 55 स्टाल्स लगाए गए हैं जहां दिवाली की सजावट, कपड़े, जुवेलरी, फराल और अन्य सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप नाईक एवं जिला महामंत्री नेत्रा शिर्के इसका उद्धाटन करते हुए स्टाल्स पर भेंट दी और महिलाओं का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर हिंदीभाषी नेता राजेश राय, साहित्यकार अरविंद राही, मारकंडेय हरिओम, बीजेपी की महामंत्री केतकी सांगले, नगरसेविका शिल्पा मोरे, अंजली वालुंज, सीमा बाकलीवाल समेत बचत गट की तमाम महिलाएं मौजूद रहीं. बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप नाईक एवं महामंत्री नेत्रा शिर्के ने कहा कि महिला उत्कर्ष समिति 4 सालों से महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है, आने वाले समय में ऐसी हुनरमंद महिलाओं के लिए राज्यस्तरीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

https://youtu.be/oIeFC6HO4uc?si=CIgLEgY4q8NpDYoY

उन्होंने कहा कि ऐसे उपक्रमों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी. संदीप नाईक ने आयोजक सुषमा सिंह एवं टीम की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं महिला संगठनों और संस्थानों की प्रतिनिधियों ने भी इस दिवाली मेला और स्नेह सम्मेलन को उपयोगी बताया. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने कला और हुनर से आर्थिक तौर पर सक्षम बन सकेंगी. गुजरात भवन में आयोजित इस सम्मेलन के दौरान मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया जहां तमाम लोगों ने सेहत की जांच कराई. वहीं दिवाली मेले में खरीदारी की. आयोजिका सुषमा सिंह ने कहा कि महिलाओं को कमाई का जरिया मिले, सक्षम बनें यही इस मेलावा का मकसद है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker