Maharashtra Election 2024 | 20 नवंबर को वोटिंग, 23 को रिजल्ट | ECI
Maharashtra Assembly elections announced | Voting on 2oth November | Counting on 23rd
Live with Sudhir Sharma | महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव का ऐलान | ECI केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने आज महाराष्ट्र और झारखंड इन दो राज्यों के विधान सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया . झारखंड में 25 अक्टूबर से नामिनेशन प्रक्रिया शुरू होगी. 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा. वहीं महाराष्ट्र में सिंगल फेज में चुनाव होंगे. 29 अक्टूबर से नामिनेशन प्रक्रिया शुरू होगी. 4 नवंबर को नाम वापसी की जा सकेगी. और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी रिजल्ट आएगा.
https://youtu.be/ltxEcu_CcaQ?si=9-CfTAn1kv_09nu_
26 नवंबर को महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. 25 नवंबर को आचार संहिता खत्म होने वाली है. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीट हैं जिन पर चुनाव होने वाला है. राज्य में कुल 9.66 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 4.99 करोड़ वोटर्स मेल और 4.66 करोड़ महिला वोटर्स हैं. 1.85 करोड़ नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं. राज्य के 36 जिलों की कुल 288 सीटों में से 234 सीटें जनरल सीट हैं. 35 सीट एससी की हैं जबकि 29 सीट एसटी के लिए रिजर्व हैं.