Latest NewsMumbai
Trending
Manda Mhatre | वाशी में MLA Fund से 41 लाख के उपक्रमों का भूमिपूजन
Manda Mhatre | Bhoomi Pujan of projects worth 41 lakhs from MLA Fund in Vashi
Manda Mhatre | वाशी में MLA Fund से 41 लाख के उपक्रमों का भूमिपूजन बीजेपी विधायक मंदाताई म्हात्रे ने आज वाशी के 3 ठिकानों पर 41 लाख की विधायक निधि से तैयार विविध उपक्रमों का भूमिपूजन किया. तस्वीर में दिख रहा यह कार्यक्रम वाशी सेक्टर 6 का है. विधायक मंदाताई म्हात्रे ने शिवसंकल्प पतपेढी फुटपाथ के सामने यहां वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए कट्टा और निवारा शेड का शिलान्यास किया.
https://youtu.be/z-W3Z_RXAek?si=GbHfsZIMVq_Oa1Md
दोनों उपक्रमों पर 15 लाख की निधि खर्च होने वाली है. यह दूसरा उपक्रम वाशी सेक्टर 9 में सेंट मेरी स्कूल के सामने का है. 20 लाख के खर्च से यहां विद्यार्थी पालक निवारा शेड एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विरंगुला कट्टा का निर्माण होने वाला है.