MIM नेता हाजी शाहनवाज खान ने आदिवासी बच्चों में बांटा नव वर्ष का उपहार
TV1INDIA
MIM नेता हाजी शाहनवाज खान ने खारघर के फणसवाड़ी आदिवासी पाड़ा में स्कूली बच्चों के साथ नाताल और नव वर्ष मनाया. कार्यकर्ताओं के साथ जिला परिषद स्कूल में पहुंचे शाहनवाज खान ने यहां छात्रों को शैक्षणिक सामग्री के साथ ही मिठाईयां और खाद्यान्नों का वितरण किया.



