करावे के ज्ञानदीप सेवा मंडल के महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन
करावे में शिक्षा की अलख जगा रहे ज्ञानदीप सेवा मंडल स्कूल एवं जुनियर कालेज में वार्षिकोत्सव मनाया गया.इस कार्यक्रम में स्कूल के छोटे और बड़े छात्रों ने अपनी हुनर और कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों औऱ पालकों का मन मुग्ध कर दिया.



