Latest NewsLive News - लाईवMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending

Manda Mhatre | नवी मुंबई के प्रकल्पग्रस्तों के गरजेपोटी मकान होंगे लीगल | जल्द जीआर

Manda Mhatre | Garjepoti houses of project affected people of Navi Mumbai will be legal | GR soon

Manda Mhatre | नवी मुंबई के प्रकल्पग्रस्तों के गरजेपोटी मकान होंगे लीगल | जल्द जीआर विधान सभा चुनाव से पहले महायुति सरकार ने नवी मुंबई के प्रकल्पग्रस्तों को राहत देने गावठाणों में निर्मित गरजेपोटी मकानों को नियमित करने का फैसला किया है. गणेशोत्सव के पश्चात सरकार इस पर नया जीआर निकालने की तैयारी में है. आज एक प्रेस कांफ्रेंस में बेलापुर की विधायक मंदाताई म्हात्रे ने इसकी जानकारी देते हुए सरकार का आभार जताया. विधायक मंदाताई म्हात्रे ने कहा कि बीते 20 वर्षों से नवी मुंबई के प्रकल्पग्रस्त गावठाण विस्तार और गरजेपोटी घरों के नियमन का इंतजार कर रहे है. उन्होंने इस फैसले पर एकनाथ शिंदे सरकार का आभार जताते हुए जीआर में 25 फीसदी कमर्शियल मंजूरी देने का भी सुझाव दिया. मंदाताई म्हात्रे ने कहा कि नए जीआर से नवी मुंबई, पनवेल, रायगड़ के लाखों प्रकल्पग्रस्तों को फायदा होगा. एक सवाल के जवाब में मंदाताई म्हात्रे ने कहा कि कुछ लोग इसका श्रेय लेना चाहते हैं वो ले लें, लेकिन हमें खुशी है कि प्रकल्पग्रस्तों को 20 वर्षों बाद न्याय मिल रहा है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker