Arvind Rahi Exclusive : MODI के लिए आसान नहीं, 400 पार का मिशन | Loksabha Election Analysis
#tv1india Arvind Rahi Exclusive : MODI के लिए आसान नहीं, 400 पार का मिशन | Loksabha Election Analysis भारत में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. बीजेपी का मानना है कि एनडीए के सामने राहुल गांधी की अगुआई में चल रहा इंडिया गठबंधन की कोई चुनौती नहीं बची है. लेकिन वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और राजनीतिक विश्लेषक अरविंद शर्मा राही ऐसा नहीं मानते.. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ताकत को कम आंकना सही नहीं है..हालांकि मोदी और एनडीए बेहद मजबूत हैं..श्रीराम मंदिर, धारा 370 और सीएए के साथ ही 3 तलाक जैसे निर्णयों ने पीएम मोदी की छवि अंतर्राष्टीय कर दी है. देश के सामान्य और गरीबों में मोदी एक मसीहा और इमानदार प्रयास करने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर उभरे हैं फिर भी लोकसभा चुनाव चुनौतियों से भरा है और 400 के पार का मिशन NDA के लिए आसान नहीं है.देखिए संपादक सुधीर शर्मा के साथ राजनीतिक विश्लेषक और लेखक अरविंद राही का धमाकेदार इंटरव्यू लोकसभा चुनाव में कितना असरदार होगा इंडिया गठबंधन, मोदी को महायुति कैसे दिलाएगी जीत Arvind Rahi Exclusive : Modi के लिए क्यों मुश्किल है लोकसभा चुनाव | विश्लेषक अरविंद राही से सुनिए जवाब