मुंबई, राष्ट्रीय खो खो विजेता प्रतियोगिता में ऐतिहासिक जीत का परचम लहराकर नवी मुंबई लौटे आशीष गौतम का भव्य स्वागत किया गया. आंबेडकर नगर झोपड़पट्टी के इस छात्र की अगुआनी में रथ सजाया गया जहां राजर्षि शाहू महाराज विद्यालय के सैकड़ों छात्रों, शिक्षकों ने फूल बरसा कर नाचते गाते हुए स्वागत किया. आशीष के लिए यह कार्यक्रम पूर्व मेयर सुधाकर सोनावणे और नगरसेविका रंजना सोनावणे ने आयोजित किया था. आशीष गौतम ने राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए भरत पुरस्कार जीता है. खो खो में यह सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार पाने वाले आशीष गौतम से बात की टीवी वन इंडिया डॉट कॉल के ए़डीटर सुधीर शर्मा ने..देखिए एक्सक्लूसिव इन्टरव्यू..