Trending
नवी मुंबई MNS का बिजली बिल को लेकर मोर्चा, उद्धव सरकार के खिलाफ कोंकण भवन पर हल्लाबोल
नवी मुंबई मनसे कार्यकर्ताओं ने आज बेलापुर के कोंकण भवन मुख्यालय पर जोरदार मोर्चा निकाला और विभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर बिजली बिल घटाने की मांग की. मनसे जिलाप्रमुख गजानन काले ने महाराष्ट्र सरकार के र ढुलमुल रवैए को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे और ऊर्जामंत्री नितिन राऊत पर जमकर हल्लाबोल किया.



