Trending
MLA गणेश नाईक ने लांच किया मोबाईल क्लीनिक,आयुक्त से मुलाकात में कई ज्वलंत मुद्दों पर भी की चर्चा
ऐरोली के बीजेपी विधायक गणेश नाईक ने आज बेलापुर मनपा मुख्यालय में मोबाईल क्लिनिक एम्बुलेंस की लांचिंग की. राज्य सरकार और विधायक निधि से यह मोबाईल क्लनिक आम जनों को मुफ्त कोरोना जांच और उपचार उपलब्ध कराने लांच की गयी है.



