Trending
सामने आई पाकिस्तान की कारस्तानी | जनरल वीके सिंह ने की पाकिस्तान पर प्रतिबंध की अपील
General V.k. Singh atacked On Oppossition
सामने आई पाकिस्तान की कारस्तानी ,खुद कबूली पुलवामा हमले की बात | जनरल वीके सिंह ने की पाकिस्तान पर प्रतिबंध की अपील | विपक्ष पर भी साधा निशाना | आखिरकार पाकिस्तान ने पुलवामा हमले की बात कबूल ली है… पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि पुलवामा हमला इसरान सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है… पाकिस्तान के इस स्वीकारोक्ति के साथ ही पाकिस्तान का वह चेहरा सामने आ गया जिसको वह हमेशा छिपा कर रखता है…



