Trending
सरदार पटेल जयंती पर कंगना का विवादित |ट्वीट | लिखा-‘आपके इस निर्णय पर गहरा अफसोस है’
सरदार पटेल जयंती पर कंगना का विवादित ट्वीट | लिखा-‘आपके इस निर्णय पर गहरा अफसोस है’ | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके बेबाक रवैये की वजह से जाना जाता है. कंगना किसी भी मामले पर बात कर सकती हैं और उनकी नजर लगभग हर चीज पर रहती है. बॉलीवुड से लेकर राजनीति और यहाँ तक कि विदेशों की जानकारी भी कंगना रखती हैं और उसपर अपना रिएक्शन भी देती हैं.



