Latest News
Trending

खारघर TATA HOSPITAL में प्रोटान थिरेपी यूनिट की स्थापना, आसान होगा पीडिऐट्रिक कैंसर का ईलाज

खारघर TATA HOSPITAL में प्रोटान थिरेपी यूनिट की स्थापना, आसान होगा पीडिऐट्रिक कैंसर का ईलाज.खारघर के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल के एसट्रेक सेन्टर में मंगलवार को हैड्रोन थिरेपी यूनिट की स्थापना की गयी. 350 करोड़ की लागत से विधि विधान से स्थापित यह थिरेपी यूनिट दिसंबर 2020 कार्यान्वित होगा और 800 पीड़ित बच्चों का इलाज करने में मददगार बनेगा. टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.आरके बडवे ने बताया कि अब तक रेडिएशन पद्धति से कैंसर ट्रीटमेंट होता आ रहा है जिसका बड़ा साईड इफेक्ट भी होता है, लेकिन प्रोटान थिरेपी से साईड इफेक्ट रहित और कारगर इलाज हो सकेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker