Trending
भारतबेंज ने लांच की एडवांस बस और ट्रकों की नई रेंज | टेक्नोलोजी और एफिसिएंसी में हैं बेजोड़
भारतबेंज ने लांच की एडवांस बस और ट्रकों की नई रेंज | टेक्नोलोजी और एफिसिएंसी में हैं बेजोड़ . डैमलर इंडिया ने भारतबेंज के नए ट्रकों और बसों की मोडीफाइड रेंज पेश की है. वाशी के सिडको प्रदर्शनी केन्द्र में आयोजित सेमीनार इन बस और ट्रकों को शोकेस किया गया. लांचिंग के दौरान डैमलर बसेस इंडिया के थॉमस फ्रिक, राजाराम के. एवं प्रदीप टी. समेत तमाम लोग मौजूद थे. डैमरलर इंडिया कमर्सियल विहिकल (DICV) के एमडी एवं सीईओ सत्यकाम आर्य ने बताया कि बीएस 6 टेक्नीक पर आधारित भारतबेंज के ट्रक और बस टेलीमेटिक साल्यूशन के साथ रीलांच किए गए हैं.



